क्षेत्र के विकास के लिए पूरे साल देते रहे मंत्रियो के दर पर दस्तक
झुंझुनू, शेखावाटी के चूरू जिले के सांसद राहुल कस्वा एक युवा ऊर्जावान सांसद प्रतीत हो रहे हैं। इन्होंने अपने क्षेत्र के साथ साथ कई बार झुंझुनू जिले से जुड़े मामले भी विभिन्न मंत्रालयों के सम्मुख पेश किए हैं। सबसे पहले बात करें तो पिछले साल सांसद राहुल कस्वा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चूरू लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग को से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें सिरसा से चूरू वाया नोहर, साहवा तारानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रतनगढ़ एवं राजलदेसर में सर्विस लेन नहीं बनाने के संबंध में तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 गांव डोकवा में रोड ओवर ब्रिज निर्माण, चूरू शहर में रेलवे ओवर ब्रिज के साथ व्हीकल अंडर पास के बारे में अवगत करवाकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सामने अपनी बात को रखा। इसी प्रकार विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर इन्होंने सूडान की सीला सिरेमिक कंपनी में विस्फोट के मामले में चूरू जिले के बलवंत कुमार गांव बेरासर बड़ा, सुरेंद्र कुमार गांव चिमनपुरा वहीं पड़ोसी जिले झुंझुनू के भजन लाल गांव सिलारपुरी कंपनी में हुए विस्फोट के कारण इनका शरीर काफी जल गया था। वहां पर इनका सही इलाज नहीं हो रहा था इसलिए देश में बुलाकर उनका सही इलाज करवाने की मांग की। साथ ही सऊदी अरब में देहांत हुए खुर्शीद अहमद ,कतर में देहांत हुए जगदीश प्रसाद, अमेरिका प्रवासी हरीश कस्वा के देहांत पश्चात क्लेम की राशि दिलवाए जाने के लिए इन्होने विदेश मंत्री से मुलाकात की। वहीं रेल मंत्रालय की बात करें तो रेल मंत्री पीयूष गोयल से इन्होंने चूरू लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं में विस्तार के साथ, रेलों की टाइमिंग, संचालित हो रही ट्रेनों को वाया चूरू से होकर चलाने की मांग, कई जगह पर आमान परिवर्तन के बाद गाड़ियों में पर्याप्त संख्या करने की मांग और क्षेत्र में कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग भी इन्होंने रेल मंत्री के सम्मुख रखी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल से उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बार बार मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय की बात करें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इन्होंने नोहर तहसील के गांव धांधूसर, मोटेर, बन्नासर सहित पांच गांव में वायु सेना के प्रस्तावित एयर टूग्राउंड फायरिंग रेंज, सादुलपुर में प्रस्तावित सप्तशती केंद्र बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने रक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि शेखावाटी सेना के लिए बहुत बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इन्होंने सादुलपुर क्षेत्र में सप्त शक्ति केंद्र बनाए जाने की मांग पुरजोर तरीके से रखी। इन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दूसरी बार मुलाकात तब की जब तक तंगधार में हिमस्खलन में शहीद हुए चूरू के सपूत कमल कुमार व झुंझुनू जिले के शहीद राजेंद्र सिंह की डेड बॉडी हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक स्थान पर भेजने का इन्होंने अनुरोध किया। वहीं कृषि मंत्रालय की बात करें तो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से इन्होंने फसल बीमा पोर्टल खुलवाने के मुद्दे पर बातचीत की। जिससे किसानों का डाटा अपडेट हो सके प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल सके। क्योंकि इसमें किसानों को लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री से कहा कि बैंकों पर नियमों को कड़ाई से पालन करवाएं जिससे देश के किसान परेशान ना हो और रबी एवं खरीफ की फसल के खराबे का मुआवजा भी किसानों को दिलवाने के लिए पैरवी की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार। प्रमुख सचिव इत्यादि को भी पत्र लिखें। वही एक जागरूक देश के सांसद होने के नाते उन्होंने जापान की नव नियुक्त राजदूत सातोंसी सुजुकी से दोनों देशों के रिश्ते को लेकर भी लंबी बातचीत की। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से चूरू के सुजानगढ़ में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग इन्होंने पुरजोर तरीके से रखी। इसके अलावा सांसद राहुल कस्वा की फिक्की इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी भागीदारी रही। वहीं अन्य सरकारी गतिविधियों में भी सांसद राहुल कस्वा वर्ष भर एक्टिव नजर आए। लोकसभा में उन्होंने विभिन्न प्रकार से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी बात प्रभावी तरीके से रखी। इसमें अहम बात यह है कि इनका जो दृष्टिकोण था वह सिर्फ चूरु तक सीमित नहीं रह कर अपितु पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र के लिए इन्होंने मांग की जिसकी बानगी हमें रक्षा मंत्री से मुलाकात के बारे में यह पता चलती है। इस प्रकार देखा जाए तो चूरू सांसद राहुल कस्वा एक्टिव नजर आए। अब हम शेखावाटी की जनता पर छोड़ते हैं कि वह 10 में से राहुल कस्वा को कितने वोट देते हैं वह हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं या हमारे स्क्रीन पर दिखाई जा रहे पर्सनल नंबर पर वोट राहुल कस्वा लिखकर के सेंड किए जा सकते हैं।