सोनगिरि बावडी स्थिति भाजपा कार्यालय में
खण्डेला [अरविन्द कुमार ] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सोनगिरि बावडी स्थिति भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में भाजपा को मिलकर,एकता और मजबूती से चुनाव लड़ना है। वार्ड पंच और सरपंच को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और भाजपा को गांव-गांव में मजबूत करना है। भाजपा वंशवाद की राजनीति नहीं करती है और साधारण परिवार के कार्यकर्ताओं को हमेशा से आगे लाने का कार्य करती है। कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति त्याग की भावना रखनी चाहिए। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता को मिलकर सरपंच प्रत्याशी तय करने की बात कही जिससे पार्टी मजबूत हो। बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा की इस बिल को लेकर आमजन को हकीकत और सच्चाई से रूबरू करवाना है ।यह बिल पाकिस्तान ,बांग्लादेश, अफगानिस्तान से अत्याचार से पीड़ित होकर भारत आए लोगों को शरण देने का कार्य करेगा, जिससे सरकारी योजनाओं को फायदा उन्हें भी मिल सके। विपक्ष बिल को लेकर झूठी राजनीति कर रहा है । 2003 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र को खुद पत्र लिखा था कि पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता दी जाए।जब मोदी सरकार ने इस बिल को लागू कर दिया तो इसका विरोध कर रहे हैं ।आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा है। मोदी सरकार में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार और घोटाला नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसी योजना बना रही है जिससे सरपंच व पंच मिलकर जिला प्रमुख और जिला परिषद सदस्य चुनेंगे।चुनावों में पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। साथ ही कहा कि अब गांव-गांव में भाजपा को मजबूत करने का समय आ गया है। बैठक में जिला महामंत्री भंवर लाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गुलझारी लाल कुमावत , गुलाब गोयल, नटवर पारीक, शंकरलाल लाटा ,धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सहित मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।