सुजानगढ़ नगर परिषद में आयोजित समारोह में
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के हर छोटे-बड़े शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा शहरों के विकास के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। वे आज सवेरे सुजानगढ़ नगर परिषद में आयोजित 40 ऑटो टिपर के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर ऑटो टिपर को वार्डों के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सरकार के लिए सदैव प्राथमिकता रही है क्योंकि स्वच्छता से वातावरण शुद्ध रहता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सुजानगढ़ पहले भी अव्वल रहा है तथा इन ऑटो टिपर के माध्यम से सुजानगढ़ के लोगों को बेहतरीन सेवाएं मिलेंगी। घर-घर कचरा संग्रहण होने से शहर साफ-सुथरा रहेगा और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी यह बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता को लेकर पैसा खर्च कर रही है और काफी कदम उठा रही है लेकिन वास्तव मेंं यह आमजन की जागरुकता का विषय है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति इस स्वच्छता आंदोलन से नहीं जुड़ेगा, तब तक यह मुहिम पूरी तरह सफल नहीं होगी। प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण करना चाहिए कि वह कहीं कचरा नहीं फैलाएगा तथा प्रतिबंधित पॉलिथिन व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगा। उन्होंने नगर परिषद के कार्मिकाेंं से कहा कि वे सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करें और देखें कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने में नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जरूरत के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर विकास कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार की ओर से जन सूचना पोर्टल लांच किया गया है, जो कि अपने आप में एक अद्भुत और अद्वितीय कदम है। सभापति सिकंदर अली खिलजी ने कहा कि इन ऑटो टिपरों के आने से सुजानगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था पुख्ता होगी। नगर परिषद आयुक्त बसंत सैनी ने बताया कि समस्त कचरा संग्रहण वाहनों में गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग निस्तारण की व्यवस्था है तथा सभी वाहन जीपीएस ट्रेकर युक्त है, जिसके चलते इनकी समुचित मॉनीटरिंग हो सकेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में डंपिंग यार्ड में ठोस कचरा निस्तारण के लिए योजना बनाई जा रही है, जाकि सूखा व गीला कचरा एकत्र कर डंपिंग यार्ड में अलग-अलग डाला जा सके। इस दौरान स्वच्छता कमेटी के अध्यक्ष उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, प्रधान गणेश ढाका, विद्याधर बेनीवाल, सविता राठी, रामावतार मंगलहारा, इदरीश गौरी, अमित मारोठिया, राधेश्याम अग्रवाल, रामनारायण प्रजापत, बजरंग सेन, इकबाल खां, महावीर प्रसाद जांगिड़, श्यामलाल गोयल सहित शहर के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक मौजूद रहे।