राणासर गांव में
चूरू, राणासर गांव में शहीद असलम खान मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गांवो में ऐसी प्रतियोगिता होने से गांव के युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। युवा खेल के माध्यम से देश व विदेश में अपनी पहचान बना सकते है। युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों पर भी ध्यान देना होगा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गांव के खेल मैदान की चारदिवारी के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रूप्ये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थुराम बुडानिया ने की। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि खेल को अनुशासन में रहकर खेलें। जिससे खिलाड़ी के खेल में निखार आ सके। इससे पूर्व उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने 7 सितम्बर को जम्मु में शहीद हुए असलम खान के घर जाकर शहीद के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बढाया। उपनेता राठौड़ ने कहा कि असलम की शहादत को ये देश सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, अमीलाल धेतरवाल, रणजीत कड़वासरा, संजीव बुडानियां, नरेन्द्र कोटवाद, सलेमान खान, नौंरग वर्मा, मुमताज खान, मजीद खां मुनखानी, दूर्गादत्त जांगिड़ व सरपंच धीर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आयोजक अश्वनी बुडानियां ने बताया कि उद्घाटन मैच में खासोली व घांघु के मध्य खेला गया। जिसमें घांघु ने खासोली को 5 पोन्इट से हराया। दूसरे मैंच में टांई ने बालरासर को 6 पोईन्ट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में सुधीर कुल्हरी, ओमप्रकाश सैनी, विजेन्द्र कड़वासरा, विकास कड़वासरा, इमरान खान, राकेश तालणिया, रहमान खान, सीताराम, सुशील व जितेन्द्र आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। संचालन जयसिंह बुडानिया ने किया।