झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

शाकंभरी मैया की 7000 फीट लंबी चुनरी यात्रा 6 जनवरी 2022 को होगी

उदयपुरवाटी से शाकंभरी मैया के श्रद्धालु पैदल चलकर माता को अर्पित करेंगे चुनरी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में मां शाकंभरी कुटुंब परिवार सकराय धाम की ओर से 6 जनवरी 22 को शक्तिपीठ मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक 7000 फीट लंबी विशाल भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। चुनरी यात्रा को लेकर झुंझुनू जिले सहित अन्य जिलों, राज्यों तथा विदेशों में भी माता की चुनरी के गोटा-बूँटी लगाकर तैयार की जा रही है। शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर स्थित उदयपुरवाटी प्रवासी गणपति रिसोर्ट के महाराष्ट्र में स्थित गणेश सैनी के निवास पर माता की चुनरी पर महिलाएं मंगल गीत गाकर गोटा बूँटी लगा कर चुनरी को सजा रही है। इस दौरान मीरां देवी, कमला देवी, गुड्डू देवी, सीमा देवी, परमेश्वरी देवी, ममता कुमारी, पूजा कुमारी सहित महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button