झुंझुनूताजा खबर

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं होली का पर्व

सिंघाना [के के गाँधी ] होली के त्यौंहार को शांति व सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं यह बात आज शनिवार को पुलिस थाने में आयोजित सीएलजी बैठक के दौरान बुहाना डीएसपी रामप्रकाश मीणा ने कही। वृताधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने बाजार में अतिक्रमण, भारी वाहनों के आवागमन से लगने वाले जाम सहित कई मुद्दे उठाए जिनका समाधान किया गया। थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने सुबह दस बजे से पांच बजे तक बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई वहीं बाजार व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को चेतावनी दी की दुकानों से बाहर सडक़ पर सामान ना रखे जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इस दौरान डीएसपी रामप्रकाश मीणा ने आगामी लोकसभा चुनावों मे शांतिपुर्वक मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उप सरपंच नरेश चौधरी, अनिल शर्मा, जगदीश वकील, रामशरण चौधरी, जगदीश यादव, महिपाल, डॉ. जितेन्द्र सहित सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button