सुजानगढ़ में
शहर के नया बाजार में स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर गुरूवार को मोहल्ले की महिलाओं, पुरूषों व युवाओं ने शराब ठेके पर पहुंचकर धरना दिया और शराब ठेका हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन हुआ। इस दौरान ठेके में बैठे सेल्समेन ने ठेका बंद भी कर दिया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ठेके पर नए लाईसेंसधारी का नाम अपडेट नहीं था। लोग ठेके के सामने ही बैठ गये और ठेका हटाने की मांग को बुलंद करने लगे। दूसरी ओर सूचना पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की अगर आबकारी विभाग इस ठेके की लोकेशन को निरस्त कर देता है तो इस ठेेके को हटवाया जा सकता है। इसलिए प्रदर्शन या मांग विभाग के कार्यालय में जाकर की जावे। जिस पर भी मोहल्ले के लोग नहीं माने तो धीरे-धीरे पुलिस ने लोगों को अपने-अपने घर भेजा। लेकिन फिलहाल समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। लोगों ने बताया कि शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर आबकारी विभाग को लिखा गया, लेकिन इसके बावजूद भी इस वर्ष में भी यहीं ठेका खोला गया है, जबकि मोहल्ले के लोग इस समस्या को एक साल से झेल रहे हैं और शासन प्रशासन इसके समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।