अपराधसीकर

शराब का अवैध परिवहन करते हुए कैंपर सहित दो गिरफ्तार

दो समाचार रींगस से

रींगस [अरविन्द कुमार ] रींगस पुलिस ने आभावास के तन में स्थित कुमावतो की ढाणी के पास शराब का अवैध परिवहन करते हुए बोलेरो कैंपर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आभावास में नाकाबंदी करवा कर बोलेरो कैंपर गाड़ी में लेकर जा रहे करीब 20 पेटी शराब के साथ दो आरोपी बजरंग लाल (30) पुत्र कजोड़ मल जाट निवासी ढाणी बेनीवालों की तन आभावास व शेखर चंद (30) पुत्र झाबर सिंह जाट निवासी ढाणी बोचलियों की तन आभावास को गिरफ्तार किया गया।

-स्वर्गीय नन्छी देवी की पुण्य स्मृति में 258 ने किया रक्तदान

रींगस कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मंगलवार को स्वर्गीय नन्छीदेवी दम्बीवाल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 258 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमावत ने बताया कि शिविर में जयपुर के लाइफ केयर ब्लड बैंक में रक्त संग्रहित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु गंगावत, पूर्व डिवाईएसपी पैमाराम चौधरी, डॉ आरएस जाखड़, प्रभु दयाल कुमावत थे। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए हेलमेट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गौरतलब है कि कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्रत्येक मंगलवार को बेटी बचाओ मुहिम के तहत महिलाओं को निशुल्क परामर्श प्रदान किया जाता है। शिविर के दौरान मुखाराम जाखड़, बाबूलाल कुमावत, शंभूदयाल कुमावत, मदन जाखड़, महेश जाखड़, डॉ विनोद गुप्ता, गैलेक्सी कोचिंग एंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमावत, डॉ आरपी सामोता, डॉ कुलेंद्र, डॉ शिवनारायण विश्नोई, डॉ अरुण तिवाड़ी, डॉ राजेश बोचलिया, पार्षद अमित शर्मा, राकेश शर्मा भादुपोता, अखिलेश भातरा, ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, एनएसजी कमांडो संग्राम सिंह बलौदा, अशोक कुमावत, मुकेश कुमावत, गौतम पारमुवाल, सतीश जांगिड़, सुशील कुमावत, रामसिंह चौहान, वसीम खान, कराटा कोच महेंद्र जाखड़, राहुल राव, बजरंगबली युवा क्लब के पदाधिकारी अमित कुमावत, शंकर लाल गुर्जर, महावीर यादव, कैलाश चौधरी, मुकेश खीचड़, झाबरमल जाखड़, शिवराज सैनी, एसएफआई के पूर्व महासचिव नरेंद्र कुमावत, गुंजन शर्मा, बाबूलाल मोगा, पवन सांवलका आदि ने सेवाएं दी।

Related Articles

Back to top button