राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रार्थना प्रांगण में बुधवार को सुबह 10:00 बजे लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट रामगढ़ शेखावाटी के तत्वावधान में श्रीमाधोपुर तहसील स्तरीय पॉलिथीन मुक्त भारत विषय पर प्रधानाचार्य गुलाब सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य ,सामाजिक सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता एवं वार्ड संख्या 16 के वार्ड पंच प्रतिनिधि प्रकाश नोताका,कार्यक्रम के आयोजक ट्रस्ट के श्रीमाधोपुर तहसील प्रभारी विमल इंदौरिया, नेहरु युवा केंद्र सीकर की श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्वयं सेविका एडवोकेट पूनम कवर चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित कर कस्बे के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया । मुख्य अतिथि शेखावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में संवर्धन के लिए पॉलिथीन का उपयोग बंद करके स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। दिनेश शर्मा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है इसे बचाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति से पॉलिथीन मुक्त भारत का संकल्प ले कर जीवन के अहम उद्देश्य की ओर बढ़ना चाहिए । ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विमल इंदौरिया ने कहा कि पॉलिथीन अनेक जिंदगियों को तबाह कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है ।इसलिए इसका बहिष्कार होना चाहिए । जीवन के सजग उद्देश्य की ओर हमे बढ़ना चाहिए । संगोष्ठी को नेहरु युवा केंद्र की स्वयं सेविका पूनम कंवर चौहान ,वार्ड पंच प्रतिनिधि प्रकाश नोताका ने भी संबोधित किया । पॉलिथीन का मिटा दो नामोनिशान , पॉलीथिन हटाना है स्वच्छ भारत बनाना है , के नारों से बालिकाओं ने कस्बे को पॉलिथीन काम में नहीं लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर रामगोपाल झाड़ली वाले ,ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विजय जोशी ,सीताराम मित्तल, व्याख्याता बिना राजपूत ,रेणु टेलर ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिखवाल ,वरिष्ठ लिपिक मुकेश शर्मा ,शारीरिक शिक्षक गोपाल राम गोदारा, राहुल मीना ,लैब टेक्नीशियन चिंकी सैनी सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित थे।