भारत में 5 करोड़ मासिक एक्टिव यूज़र्स हुए
नई दिल्ली, ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, वीमेट ने सोशल मीडिया ऍप श्रेणी के सर्वोच्च 5 ब्रेकआउट् ऍप्स में अपना स्थान बना लिया है। यह खबर ‘‘स्टेट ऑफ मोबाईल 2020’’ की ऐप एनी रिपोर्ट में प्रकाशित हुई, जो आईओएस एवं गूगल प्ले स्टोर पर होने वाले ऍप डाउनलोड्स की साल दर साल वृद्धि के आधार पर तैयार की गई है। वीमेट पे ५ करोड़ मासिक एक्टिव यूज़र्स हो चुके हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरे साल बहुत सक्रिय रहा तथा अपने बैनर तले अनेक सफल अभियान चलाकर करोड़ों यूज़र्स तक पहुंचा। इसने ऐसे इन्फ्लुएंसर्स उभारे , जो इस प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी आजीविका भी अर्जित कर रहे हैं। 2019 में इस प्लेटफॉर्म ने नच बलिए सीज़न 9 के साथ सहयोग किया और नए साल के मौके पर न्यू ईयर धमाका के लिए सनी लियोनी को लेकर आया। यह प्लेटफॉर्म 2 कार विजेता दे चुका है और इसके क्रिएटर्स डांस रियल्टी शो में आ चुके हैं तथा सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने का मौका भी जीत चुके हैं। वीमेट की एसोसिएट डायरेक्टर, मिस निशा पोखरियाल ने बताया, ‘‘सर्वोच्च 5 ब्रेकआउट ऍप्स की श्रेणी में आना वीमेट की टीम एवं इसके क्रिएटर्स का वर्ष भर चला अथक परिश्रम प्रदर्शित करता है। भारत में वीमेट की बढ़ती लोकप्रियता के लिए हम इस प्लेटफार्म से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई देते हैं।’’ वीमेट एक शॉर्ट वीडियो शूटिंग ऍप है, जहां पर पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे लोग भी आसानी से वीडियो शूट कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग वीडियो स्टिकर, ड्युएट फीचर, एवं कैम्पेन पर आधारित रचनात्मक हैशटैग हैं, जो यूज़र्स को ऐप पर संलग्न रखते हैं तथा वो अपनी पसंद का कंटेंट बना या देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म ने अनेक क्रिएटर्स को पहली बार दर्शकों के सामने अपनी छिपी प्रतिभा बाहर लाने में समर्थ बनाया है। वीमेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ यूपी और बिहार से अनेक क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर आए और अब वो इससे अपनी आजीविका चला रहे हैं।