दो गिरफ्तार
झुंझुनू, शराब ठेके के हिस्सेदार द्वारा ही साजिश रच कर ठेके पर फायरिंग करवाने के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें 2 मुलाजिमों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अगस्त को परिवादी कर्म वीर पुत्र गूगन राम निवासी खांदवा ने बुहाना थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि सुनीता पत्नी अजय, साहिल पुत्र जगदीश व सुरजीत निवासी बारड़ा मिलकर हरियाणा निर्मित अवैध शराब का कारोबार करते हैं। यह लोग झांझा शराब ठेके पर आकर कई बार धमकी देते हैं कि ठेके में हिस्सेदारी डालो नहीं तो ठेका नहीं चलने देंगे, गोली मार देंगे। रात को ठेके पर सो रहे चौकीदार ने बताया कि करीब 2:00 बजे सुरजीत निवासी बारड़ा हरियाणा व साहिल पुत्र अजय ने अनुराज पुत्र सुरेंद्र को गोली मार दी। इस मामले को आर्म्स एक्ट में दर्ज कर बुहाना थाना अधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार व वृताधिकारी बुहाना ज्ञान सिंह के निर्देशन में महेंद्र सिंह थाना अधिकारी बुहाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सूचना संकलन व काल डिटेल विशेषण व अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वारदात में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया है कि ग्राम झाझा स्थित शराब ठेका में हिस्सेदारी रखने वाले पार्टनर द्वारा नामजद आरोपी यान सुरजीत निवासी बारड़ा हरियाणा साहिल पुत्र अजय को मुकदमे में फंसाने के लिए गिरफ्तारशुदा को प्रलोभन देकर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि प्रखंड में नामजद आरोपी गणों द्वारा पूर्व वर्षों में ग्राम झाझा शराब ठेके का संचालन किया जाता था। इस वर्ष ठेका दूसरे व्यक्तियों को आवंटित होने पर ठेके को लेकर पूर्व में विवाद था। इस विवाद के चलते नामजद आरोपी को गंभीर आपराधिक प्रकरण में फंसाने की नियत से षड्यंत्र के द्वारा ही शराब ठेके पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में प्रदीप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह जाति राजपूत निवासी बुहाना व निशांत पुत्र जोगिंदर सिंह जाति राजपूत निवासी बुहाना को गिरफ्तार किया गया है।