पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा केंटर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] डाक पार्सल के केंटर में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे डोडापोस्त को जप्त कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त डोडापोस्त का बाजार मूल्य 70 लाख रुपए बताया गया है। मामले के अनुसार राजलदेसर थानाधिकारी तेजवंतसिंह के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 11 पर शक्ति माता मंदिर के पास नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान एक केंटर को रूकवाया, तो चालक सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, वहीं खलासी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। केंटर की तलाशी लेने पर 145 प्लास्टिक के कट्टों में 18 क्विंटल 84 किलो 700 ग्राम डोडापोस्त मिला, जिसका बाजार मूल्य 70 लाख रुपए है। पुलिस ने केंटर व डोडापोस्त के कट्टों को जप्त कर झारखंड निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद ईरफान को गिरफ्तार कर राजलदेसर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने झारखंड के रांची शहर से बीकानेर डोडापोस्त ले जाना स्वीकार किया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी झारखंड के ही शाहबाज अख्तर की तलाश में जुट गई है।