छात्रा रोज तीन किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय आती-जाती थी
सीकर(राकेश कुमावत) जिले के रा. उ. मा. वि. डूकिया की छात्रा सुनीता यादव द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 में 82 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक हासिल करने पर संस्था प्रधान सुशीला कुमारी द्वारा मिठाई खिलाकर छात्रा को उनके घर जाकर बधाई दी गई। तथा छात्रा सुनीता को प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी द्वारा चांदी का सिक्का उपहार में दिया गया। व्याख्याता श्री हवा सिंह , योगेश कुमार शर्मा, अनिता भूकर, पार्वती कुमारी, राजकुमार निठारवाल, रामकुमार सिंह, शीशराम, जगदीश प्रसाद,बाबूलाल, सद्दीक मोहम्मद, हरिमान मीणा, सुनील कुमार LDC,रिछपाल, आदि समस्त स्टॉफ ने छात्रा का उत्साह वर्धन किया। शा. शिक्षक सोनवीर कटारिया ने बताया छात्रा रोज तीन किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय आती-जाती हैं। छात्रा ने अपनी सफलता में परिवारजनो व विद्यालय परिवार का हाथ बताया।