झुंझुनूताजा खबर

शराब ठेके वालों पर बस रुकवा कर लड़कियों से छेड़खानी का आरोप

महिलाओं ने कहा ठेका बंद करो

बुहाना(सुरेंद्र डैला) शराब ठेके के सामने आए दिन होने वाली छेड़खानी से परेशान लांबी अहीर की महिलाओं ने शराब की दुकान को बंद कराने के लिए तहसीलदार प्रभूदयाल व्यास को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का आरोप था कि लांबी अहीर से सहड़ जाने वाले मुख्य रास्ते पर स्थित शराब ठेका हैं। जहां सामने सड़क मार्ग पर छात्राओं के स्कूल-कॉलेज जाते-लौटते वक्त सीटियां बजाते हैं, फब्तियां कसते हैं, छेड़छाड़ करते हैं। 22 अगस्त को तो शराब ठेके वालों ने कॉलेज बस को रोककर लड़कियों के साथ छेड़खानी की। जिससे स्थानीय लड़कियों और महिलाएं रोड़ पर अकेले नहीं निकल पाती हैं। जब मामले की शिकायत लेकर ठेके मालीक से मिले तो उसने शराब ठेका चला रहे व्यक्तियों को बेच देने की बात कहकर अपना पल्ला छाड़ लिया। शराब ठेके वालों को समझाने गए तो महिलाओं के साथ बदमतीजी की। महिलाओं ने तहसीलदार से शराब ठेका बंद कराने की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सरस्वती, उर्मिला, मीना, मंजू, कमला, सुमित्रा, संतोष, ममता, कोयल, कमला, रामकला, गीता, शारदा, तारावती, बदामा, लालीदेवी, भतेरीदेवी समेत अन्य महिलाऐं शामील थी।

Related Articles

Back to top button