झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

संस्कृत संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

पांच जिलों की 15 टीमें ले रही है भाग

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] संस्कृत शिक्षा विभाग के संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल पिलोद में विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सोमवीर लांबा ने किया। अध्यक्षता सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि संभागीय शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा व विभागीय अधिकारी बलवान शर्मा थे। ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया उसके बाद सभी टीमों ने झंडे को सलामी दी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में फुटबाल, बालीबॉल, कबड्डी, खो खो व एथलेटिक्स खेलों का आयोजन होगा। मैच निर्णायक संतकुमार शर्मा की देखरेख में खेलों का आयोजन किया जाएगा। समारोह को संबोधति करते हुए मुख्य अतिथि लांबा ने कहा कि ईमानदारी व खेल भावना से खेलों का आयोजन करें। कबड्डी का उद्घाटन मैच रायसिंहपुरा व 5 सीएचएम कांकड़वाला के बीच खेला गया जिसमें रायसिंहपुरा ने कांकड़वाला की टीम को 80-24 अंको से हराया। इस मौके पर दुर्गासिंह शेखावत, पूर्व सरपंच रोहिताश गोठवाल, आशुतोष शर्मा, सुमेर सिंह, दुर्गााराम, रामपाल सिंह, सुभाष फौजी, भीमाराम, सत्यवीर कुमावत सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button