बस स्टैंड मठ, गांव बाकरा व राणासर में
झुंझुनू, बस स्टैंड मठ, गांव बाकरा व राणासर में शराब ठेकों पर की गई फायरिंग का अंतिम मुल्जिम बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया की 7 मई को बस स्टैंड मठ गांव बाक़रा व राणासर में शराब ठेकों पर की गई फायरिंग का अंतिम मुल्जिम राहुल आज बापर्दा गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि 7 मई को सुबह सूचना मिली कि तीन बोलेरो कैंपर बिना नंबरी सफेद रंग की गाड़ियों में 15 से 20 अपराधी किस्म के लोगों ने मठ स्टैंड पर शराब के ठेकों के सामने गोली चला कर दहशत फैलाई है। उक्त तीनों गाड़ियां गोली चलाने के बाद खाजपुर की तरफ भाग गए हैं । इस पर समस्त थानाधिकारी को जरिए वायरलेस सूचना कर नाकाबंदी करवाई गई तभी और सूचना मिली कि गांव बाकरा व राणासर गांव में भी उक्त कैंपर से सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई है । जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों के द्वारा लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाने को एक चुनौती के रूप में लेते हुए एक टीम का गठन किया। जिसमें स्पेशल टीम इन साइबर सेल की टीम को घटना करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । टीम के द्वारा घटनास्थल व रास्तों के सीसीटीवी फुटेज तकनीकी तंत्र एवं आसूचनाओं का संकलन कर इस घटना के आरोपी डेनिश उर्फ नरेश, कार्तिक आबूसर, राहुल उर्फ नागोरी, सुनील कुमार व अन्य को घटना के समय ही गिरफ्तार कर लिया गया था । घटना के बाद उनकी उपस्थिति के संबंध में विभिन्न स्थानों पर सूचनाएं संकलित कर थाना बिसाऊ, नवलगढ़ ,उदयपुरवाटी ,गुढ़ा , पिलानी, सदर झुंझुनू व इलाका थाना दादीया, लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के अलग-अलग दबिश देकर आरोपियों की उपस्तिथि के बारे में जानकारी ली टीम के दवारा आरोपियों को राउंडअप किया गया। उसके पश्चात अभियुक्त राहुल को चिन्हित किया गया। अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी तंत्र एवं आसूचनाओं का संकलन कर संभावित स्थानों पर दबिश दी तब जाकर आरोपी राहुल को राउंडअप किया गया। जिसके बाद अनुसंधान अभियोग में पुलिस थाना बगड़ में बापर्दा गिरफ्तार किया गया।