सीकर, आगामी 19 मार्च को शहर में शेखावाटी फागोत्सव का आयोजन शास्त्री नगर स्थित प्रधान जी का जाव में होने जा रहा है। द इंडियन फेस्टिवल कंपनी ऑर्गेनाइजर अभिषेक तिवारी ने बताया कि सीकर शहर में होने वाले गुजराती थीम पर आयोजित गरबा नाइट की शानदार सफलता को देखते हुए राजस्थान के त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर शेखावटी फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अपनी मारवाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सके। द इंडियन फेस्टिवल कंपनी ऑर्गेनाइजर सज्जन अग्रवाल व अखिलेश कौशिक ने बताया इस कार्यक्रम की तैयारी बेहद जोर शोर से जारी है, कार्यक्रम में राजस्थानी थीम के साथ स्लेब्रिटी डीजे नाइट में दर्शको को झूमने एवं लुत्फ़ उठाने का भी मौक़ा मिलेगा। प्रशिक्षण शिविर 10 मार्च से 19 मार्च तक 10 दिवसीय रखा गया है|जिसका प्रशिक्षण शुल्क ₹300 मूल्य रखा गया है| प्रशिक्षणार्थियों का रजिस्ट्रेशन 3 मार्च से शुरू किया जा चूका है । प्रथम 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर विशेष इनाम दिए जाएंगे।इस कार्यक्रम के मुख्य स्पोंसर्स आयाम कैरियर एकेडमी, मदन जी हलवाई, कौशिक भुजिआ, पावरफ़िट जिम आदि है एवं कार्यक्रम की 300 रुपये की कपल / फैमिली टिकट ले शहर के लोग 19 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते है। इंडियन फेस्टिवल कंपनी ने बताया की सभी टिकट्स के साथ विभिन्न ब्रांड्स के आकर्षक कूपंस भी रहेंगे |मुख्य आकर्षण में सेलिब्रिटी डीजे, डीजे चंग धमाल, सेलिब्रिटी एंकर, ओपन डी.जे.नाईट,बेस्ट कपल,बेस्ट ड्रैस,बेस्ट परफॉर्मन्स आदि में भी विभिन्न इनाम वितरित किये जाएंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष समिति गठित की गई।