लोक सभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जीत के लिए बड़ा दांव खेल दिया है। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने डॉ कमल कुमार वर्मा को श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज का प्रिंसीपल नियुक्त कर दिया है। बीकानेर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरूआत करने वाले वर्मा की इस नियुक्ति से बरसों से अटके सांवली स्थित सीकर मेडिकल कॉलेज के जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। छह हजार 67 स्क्वायर मीटर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। पंडित दीनदयाल मेडिकल कॉलेज चूरू में बीकानेर निवासी सेवानिवृत्त आचार्य डा सीताराम को प्रिसिंपल नियुक्त किया है। इसी प्रकार भरतपुर मेडिकल कॉलेज में डा रचना नारायण व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में डा एनडी सोनी को प्राचार्य लगाया गया है। सभी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। गौरतलब है कि मार्च 2016 में सीकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को स्वीकृति मिली थी।
जल्द शुरू कराएंगे मेडिकल कॉलेज वर्तमान में बीकानेर मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सा विभाग में वरिष्ठ आचार्य और सीकर जिले के हांसपुर के रहने वाले डॉ कमल कुमार वर्मा ने बताया कि सीकर मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज का जायजा लेकर और मेडिकल कॉलेज शुरू होने में आने वाली बाधाओं, फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी सुविधा मिलने से मरीजों को रैफर होने से निजात मिल जाएगी।