पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेशभर में गुर्जन आंदोलनरत है। प्रदेश के साथ ही शेखावाटी में भी आंदोलन का असर देखा जा सकता है। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में शनिवार को जहां गुर्जरों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर दिया था। वहीं अब सीकर में भी गुर्जरों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है। 13 फरवरी से गुर्जर समाज के लोग सीकर-जयपुर हाइवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर गुर्जर समाज के युवाओं की सांवली रोड़ स्थित छात्रावास में बैठक हुई। बैठक में समाज के आंदोलन को शेखावाटी में बढ़ाने को लेकर रणनीति बनाई गई। 13 फरवरी से सीकर-जयपुर हाइवे जाम करने का निर्णय लिया गया। पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मोहन गुर्जर का कहना है कि समाज पिछले 13 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है। लेकिन सरकार ने समाज की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे गुर्जर समाज में आक्रोश हैं। इस मामले में सरकार ने अगर जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गयाए तो समाज धरने पर बैठकर नेशनल हाइवे जाम करेगा। सरकार को यह समझ जाना चाहिए कि अभी तक तो सब ट्रेलर था लेकिन अब पूरी ताकत दिखाएंगे। इधर गुर्जर समाज के हाइवे जाम करने के ऐलान के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए है। इससे पहले पाटन व नीमकाथाना क्षेत्र में भी गुर्जर समाज के लोगों ने जल्द आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर चुके है।