ताजा खबरसीकर

शेखावाटी में दूसरे दिन भी बदरा जमकर रहे मेहरबान

किसानों में खुशी की लहर

सीकर, मानसून की दस्तक के बाद शेखावाटी में दूसरे दिन भी बदरा जमकर मेहरबान रहे। सीकर और झुंझुनूं में अपराह्न 2 बजे बाद अचानक काली घटाएं छा गई और देखते ही देखते तेज हवाओं संग जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो करीब 30 मिनट तक जारी रही। इसके बाद बूंदाबांदी चलती रही। तेज बारिश के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत देने आसमान से तो राहत बरसी, लेकिन बदइंतजामी की बदौलत जमीं पर आते ही आफत में बदल गई। शहर की सडक़ों पर जलभराव के हालात बनने से लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी। आलम यह था कि महज कुछ घंटे की बारिश में भी सडक़ों पर घुटनों तक पानी भर गया। बता दें कि शुक्रवार को मानसून सीकर पहुंचा। वहीं शनिवार को मानसून ने तेज बारिश के साथ ही झुंझुनूं में भी दस्तक दे दी। यहां दोपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इधर, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है।

  • शहर हुआ पानी-पानी मानसून के आने के साथ ही नगर परिषद व प्रशासन के दावे फेल हो गए। शुक्रवार रात को हुई एक घंटे की बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया। शहर की प्रमुख सडक़ें पानी में डूब गई। स्टेशन रोड़, बजाज रोड़, सिल्वर जुबली रोड़, घंटाघर, नवलगढ़ रोड़, फतेहपुर रोड़, रीको क्षेत्र, बस डिपो, राधाकिशनपुरा रेलवे अंडरपास में करीब 2-3 फीट तक पानी भर गया।
    पानी निकासी के बाद सुबह सडक़ों की हालत देखकर तो लोगों का गुस्सा और उबाल खा गया। सडक़ों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए थे। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button