उपखंड अधिकारी को
फतेहपुर, ( बाबूलाल सैनी ) शेखावाटी टैक्सी यूनियन ने आज उपखंड अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गढ़वाल के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि Rbi द्वारा निर्देशित emi समय अवधि छूट को लागू करें, चालान करते समय अधिकारीगण ड्राइवर के लाइसेंस के बजाय अन्य कागजात अपने पास जमा रखें, टैक्सी और प्राइवेट गाड़ियों के जो टैक्स बढ़ाए गए हैं उनको कम करके यथास्थिति में लाए जाएं, बीमा कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई बीमा रकम को कम करके यथावत किया जावे, टेक्सी और प्राइवेट गाड़ियों को बेवजह परेशान ना करें, टेक्सी और प्राइवेट गाड़ियों से ली जाने वाली अवैध राशि बंद की जाए, करुजर या अन्य गाड़ियों में क्षमता से यदि एक सवारी अधिक हो तो ऐसी स्थिति में कोई कार्यवाही ना की जाए,अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव को मध्य नजर रखते हुए डीजल पेट्रोल के भाव कम किया जाए, राजस्थान और केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार से संज्ञान लेते हुए चालाक समुदाय की आर्थिक सहायता की जाए,पुलिस और परिवहन अधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएं । इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गढ़वाल, राकेश कुमार, उस्मान खान, करण सैनी, गुलाम मुर्तजा, कयूम जयन, अहमद टैक्सी यूनियन के समस्त स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।