झुंझुनू शहर के हवाई पट्टी के पास स्टेट हाईवे पर फैला है गंदा पानी
स्टेट हाईवे पर गंदे पानी का भराव बना परेशानी का सबब
स्थानीय दुकानदारों ने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल खीचड़ की अगुवाई में किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, शहर के हवाई पट्टी चौराहे के पास से गुजरने वाले जयपुर- दिल्ली स्टेट हाईवे पर भरे हुए गंदे पानी के भराव की समस्या को लेकर आज स्थानीय लोगों द्वारा गंदे पानी में चौपाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर- दिल्ली के स्टेट हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग पर पिछले 1 माह से 100 मीटर की दूरी पर गंदे पानी के भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रमुख सड़क मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन उनके द्वारा भी समस्या की अनदेखी की जा रही है । वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली – जयपुर स्टेट हाईवे से होकर गुजरने वाले यात्रियों की गाड़ियां रात्रि के समय गंदे पानी के बारे में बने तीन चार फुट गहरे गड्ढे में फस जाती हैं जिनको क्रेन की सहायता से बाहर निकाला जाता है ।वही गंदे पानी के भराव के चलते स्थानीय दुकानदार वर्ग भी परेशान है । वर्तमान में कोरोना जैसी बीमारी फैली हुई है वही स्थान पर गंदे पानी के भराव से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है । इस गंदे पानी के भराव की समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज हमने गंदे पानी में चौपाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है । हमारी मांग है कि शीघ्र ही प्रशासन इस समस्या के बारे में संज्ञान लेकर गंदे पानी के भराव की समस्या से छुटकारा दिलवाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉ अनिल खीचड़, संकेत दुल्लड, सत्यप्रकाश, बिलाल, आदिल, सेफ अली, विकास, प्रताप, कमल, राजीव इत्यादि शामिल थे ।