ताजा खबरसीकर

शेखावाटी युवा महोत्सव का हुआ समापन

सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड और जिला प्रशासन सीकर द्वारा एसके मेडिकल कॉलेज सांवली में आयोजित हो रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय शेखावटी युवा महोत्सव का बुधवार को राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न दुर्लभ और विलुप्त होती कला प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, शिवसिंहपुरा तथा बजाज रोड़ सीकर की बालिकाओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति गीतों पर प्रस्तुतियां दी। वहीं विलुप्त होती राजस्थानी कला एवं संस्कृति पर आधारित गोवंश की रक्षा करने वाले वीर तेजाजी के गीत पर श्रीराम कुमावत और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने कहा कि संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव में जिला प्रशासन के सभी विभागों ने कार्यक्रम के आयोजन को एक चुनौती के रूप में लेकर सकारात्मक सहयोग के साथ अपने-अपने विभागों को दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने गांव, देश-प्रदेश का नाम रोशन करें, राजस्थान युवा बोर्ड ऎसी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए अवसर देने का मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।

समापन कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजस्थान की विलुप्त होती कलाओं के संरक्षण के लिए यह पहली तरह का कार्यक्रम था जिसको जिला प्रशासन सीकर के सभी विभागों और संबंधित जिलों के प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय रखकर सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम में यूआईटी सचिव राजपाल यादव, एसडीएम सीकर जय कौशिक, सीडीईओ विनोद जानू, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज रामरतन कोचर, डीएसओ कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, शेखावाटी युवा महोत्सव समन्वयक सुदेश पूनिया, डॉ. रामरतन यादव, बीसूका सदस्य प्रेम सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button