चुरूताजा खबर

कैंप की हों समुचित तैयारियां, कैंप स्थल पर हों बेहतर इंतजाम – गौतम

एडीएम लोकेश गौतम ने महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान को लेकर वीसी में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा है कि वे 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर समुचित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें और कैंप स्थलों पर बेहतर इंतजाम करवाएं ताकि आने वाले आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एडीएम गौतम बुधवार को आयोजित वीसी में उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों तथा शहरों के संग अभियान को लेकर निर्देशित कर रहे थे। एडीएम ने अब तक की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया और कहा कि कैंप स्थलों पर छाया, पानी, बैठने के लिए समुचित इंतजाम करवाएं। बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे तथा इंटरनेट का सुचारू संचालन कैंप स्थल पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंप में आने वाले जन समूह के प्रबंधन के लिए भी समुचित व्यवस्था करें और टोकन सिस्टम रखें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। कुर्सियों की अतिरिक्त व्यवस्था कर लें। मॉक ड्रिल करें और चैक लिस्ट भिजवाएं। माईकिंग वगैरह से शिविरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करवाएं। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बने सुजस वॉट्सएप्प ग्रुप को एक्टिवेट रखें और शिविरों के संबंध में इन समूहों को प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाएं।

सीईओ पीआर मीणा ने विकास अधिकारियों से कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इन कैंपों को लेकर लापरवाही नहीं बरते। प्री-कैंप का इंतजार किए बिना ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। हमें यह सुनिश्चित करना है कि इन कैंपों का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले।

इस दौरान एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीएसओ सुरेंद्र महला, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां सहित अधिकारीगण मौजूद थे। उपखंड मुख्यालयों से एसडीएम, बीडीओ सहित अधिकारियों ने वीसी में शिरकत की।

Related Articles

Back to top button