ताजा खबरशिक्षासीकर

शिक्षा के लिए धन की कमी नहीं- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने कहा है कि शिक्षा के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से शिक्षा जगत में लड़कों के साथ लड़कियां भी आगे निकलती जा रही है। कई सरकारी विद्यालयों में बालकों से ज्यादा बालिकाएं अध्ययन रही है।  उन्होंने पटवारी का बास स्कूल में विधायक कोटे से 5 कमरे मय बरामदा निर्माण करवाने एवं जिन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब नहीं है उनमें कम्प्यूटर लैब लगवाने की घोषणा की।

वे बुधवार को खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में पटवारी का बास, मालाकाली, जैतूसर की रामावि से राउमावि क्रमोन्नत, धीरजपुरा की राउप्रावि से रामावि में क्रमोन्नत स्कूलों का लोर्कापण करने बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलबध करवाई जा रही है। सत्र सुरू होने से पहले ही सभी विद्यालयों में स्टाफ की नियुिक्त की जाएगी। राउमावि जैतूसर में रमसा से दो व विधायक कोटे से एक कक्षा कक्ष का निर्माण करवाने की घोषणा की। बाजिया ने विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों से विद्यालय का नामांकन बढाने की बात कहते हुए कहा कि विद्यालय का नामांकन बढेगा तो व्यवस्थाओं में वे व्यक्तगित रूप से रूची लेकर कार्य करवाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अवधेश जाटावत ने की। इस दौरान ग्रामवासियों ने पेयजल किल्लत होने की समस्या रखी। इस दौरान पूर्व सरपंच झाबरसिंह बाजिया, रघुनाथ प्रसाद धूड़, हरिसिंह धूड़, झाबरसिंह घोसल्या आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान एबीईईओ रक्षपाल सिंह धायल, बींसावाली प्रधानाध्यापक रक्षपाल लाम्बा, भंवर सिंह बूडी, झाबर सिंह, चोथमल बधाला, बोदूराम बधाला प्रभु बल्डवाल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button