झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिमला मे 9 छात्राओं को मिली साईकिल

शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय शिमला मे नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं मे अध्ययनरत 9 छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने साईकिल प्रदान की। समारोह की अध्यक्षता शिमला सरपंच धर्मेन्द्र यादव ने की। सर्वप्रथम विश्वेश्वरलाल ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। समारोह को सम्बोधित करते हुये दाताराम गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विधालयों मे अध्ययन करने वाली छात्राओं को साईकिल, पुस्तक, छात्रवृति आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। तथा कक्षा 1 से 8 तक के बचचों को खाना व दूध भी उपलबध करवा रही है। इसलिए हमे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल मे पढाना चाहिए। इस अवसर पर गुर्जर ने सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा का भी सममान किया। समारोह मे खेतडीनगर युवा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जिलेसिहं यादव, रविकान्त यादव, विरेन्द्र सिहं, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमावत, मनोहर सिहं, मुनेश देवी, कर्णसिहं, कैलाशचन्द सहित अध्यापक व विधार्थी मोजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button