मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति खेतड़ी की ग्राम पंचायत शिमला के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने उपस्थित महिलाओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे अपने अभिभावकों व पड़ोसियों से मतदान करने के संबंध में प्रतिदिन आग्रह करें। इस अवसर पर दो वीरांगनाओं विमला पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश व कमला पत्नी स्वर्गीय बन्सीलाल का सम्मान किया गया। एक या दो बच्चियों के बाद परिवार नियोजन करवाने वाली सात माताओं का भी सम्मान किया गया। इस दौरान किशोरी बालिकाओं की रस्साकसी, नींबू चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साथिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन दस घरों में सम्पर्क कर वोट देने की शपथ दिलवाएंगी। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जे पी बुनकर, उपखंड अधिकारी इंदराज सिंह, बीडीओ शशिबाला, एआर कॉओपरेटिव राम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।