
लक्ष्मणगढ़, शेखावाटी अंचल में अपनी कला के पहचानी जाने वाली सेठों की कोठी की शिव ढप मंडल के कलाकारों ने एक बार फिर ढप नृत्य में सफलता का परचम लहराते हुए अपनी कला के दमखम पर फतेहपुर में आयोजित ढप नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब जीतने में सफल रही है । शिव ढप मंडल सेठों की कोठी के मामराज बाजिया, विनोद सैनी, अशोक पारीक ,विकास सैनी , रामनारायण सैनी , सुरेंद्र सैनी , महेंद्र सैनी , विनोद सैनी ढाणी, श्रवण सैनी ,राजेश गुर्जर , राजू माटोलिया, प्रदीप सैनी, धर्मेंद्र सैनी, नितिन सैनी, प्रमोद , मुकेश, कमल सैनी ,सचिन बाजिया , अनिल सैनी ,अक्षय प्रकाश ,सोनू ढोलक ने इस दौरान शानदार प्रस्तुति दी।
टीम के कलाकार सुरेंद्र सांखला ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में शेखावाटी की सुप्रसिद्ध 6 टीमों ने भाग लेकर ढप नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जिससे शिव ढप मंडल सेठों की कोठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर भी सेठों की कोठी की ही शिव बालाजी मंडल ने हासिल कर अपनी कला का परचम लहराया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर गोवत्स ढप मंडल व महादेव ढप मंडल की टीम संयुक्त रूप से रही । शिव ढप मंडल सेठों की कोठी की ओर से कल सोमवार 10 मार्च को रात्रि 8 बजे से बागड़ी हाउस में शानदार ढप नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।