चुरूताजा खबर

राईका श्रीगंगानगर जिले के रायसिंगनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका श्रीगंगानगर जिले के रायसिंगनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया बता दे कि कांग्रेस ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए हैं जिनका काम कांग्रेस को ब्लॉक मंडल और बूथ स्तर तक जाकर कांग्रेस के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ना और प्रत्येक लेवल तक की पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचाना होगा रामवीर सिंह राईका ने बताया कि मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रायसिंहनगर श्रीगंगानगर जिले की विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी देने के लिए राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पीसीसी महासचिव ललित तुनवाल विधायक पूसाराम गोदारा का आभार व्यक्त किया और कहा कि जल्द ही वह विधानसभा क्षेत्र में जाकर बैठक करेंगे और वहां के ब्लॉक मंडल बूथ की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजेंगे पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक व जिन जातियों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं है उन जातियों को अधिक से अधिक पार्टी हित में जोड़ने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button