बास नानग में
झुंझुनू, जिले के पास बास नानग में शिव जी की मूर्ति की स्थापना पंडित विमल शास्त्री व नवीन मिश्रा के सानिध्य द्वारा की गई ।जो श्री दत्ता आश्रम फरीदाबाद के पुजारी हैं। उन के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।मंदिर में शिव जी की मूर्ति की स्थापना विशेष वेद मंत्रोच्चारण विधि के अनुसार यगोपवित द्वारा प्राण प्रतिष्ठा से की गई ।ट्रस्ट के ट्रस्टी नरोत्तम लाल जांगिड़ ने बताया कि हमारे परिवार में पूर्वजों की इच्छा अनुसार गांव के लोगों में आस्था का केंद्र बन गया ।जिससे कि गांव की सभी श्रद्धालु श्रावण मास में भोलेनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना कर अपने मन को स्तुति से मनुष्य पूर्ण कर सके । शास्त्रों के अनुसार भोले बाबा बड़े दयालु और दानी होते हैं ।यदि कोई भक्त श्रद्धा से याद करता है, तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ।शिव की पूजा करने का सौभाग्य सभी जनों को मिलेगा परिवार के लोगों केरोना महामारी वैश्विक सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, यह शुभ कार्यक्रम को किया गया शिव बाबा की भक्ति और इच्छा के अनुसार यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। मुख्य श्रद्धालु उपस्थित रहे पंडित के अनुसार श्रावण माह में किया गया कार्य अति उत्तम और फलदाई होता है। ट्रस्ट द्वारा गांव में एक अच्छा स्कूल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। और उसे भी आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। जो इसी वर्ष चालू हो जाएगा ।