घर का सामान हुआ स्वाह
उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्ड न. 6 में स्थित कुआ गोपाल्या वाले पर मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार किशन सैनी पुत्र सूण्डाराम सैनी की आग में गंभीर रूप से झुलसने के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई। सुबह 9 बजे घर के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके बाद में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग को बुझाने का प्रयास कर रहे किशन सैनी भी आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिससे किशन सैनी का लगभग 90 प्रतिशत शरीर जलने से झूलस गया था। जिसके बाद में किशन को सीएचसी उदयपुरवाटी में ईलाज के लिए ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद में सीकर रैफर कर दिया। वहीं सीकर से भी हालात गंभीर होने के कारण जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रैफर कर दिया। जयपुर में किशन सैनी का कुछ घण्टों तक तो ईलाज चला, जिसके बाद में किशन की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद में किशन के घर में महिलाओं का रो-रो कर बूरा हाल हो गया।
-दुबई कमाता था किशनलाल मृतक किशनलाल सैनी दुबई में कार्य करता था। सैनी विदेश की तीसरे मुसाफरी पूरी करके अपने गांव में छुट्टीयां काटने के लिए आया हुआ था। किशन दो महीने की छुट्टियों के अंतिम दिन काट रहा था। 10 अगस्त को दुबई वापस जाने की टिकट बनी हुई थी। लेकिन आगजनी के हादसे के बाद में किशन की मौत हो गई।