5 घंटे लगातार हुई बारिश
श्रीमाधोपुर, सोमवार रात्रि में ग्रामीण इलाके में तो मंगलवार दोपहर बाद श्रीमाधोपुर शहर में मूसलाधार बारिश हुई। तहसीलदार नईमुद्दीन ने बताया कि शहर में दोपहर बाद 5 घंटे लगातार हुई बारिश के बाद 93 एमएम बारिश दर्ज की गई। रेलवे के फाटक संख्या 99सी के पास बनाए गए अंडरपास, हांसपुर बोरावाली अंडरपास, जालपाली अंडरपास, पंचावाली अण्डर पास सहित तीन चार अंडरपासओं में बारिश का पानी भरने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है। अधिक जल भराव के चलते राहगीर ही नहीं, बल्कि वाहनों का निकलना भी मुश्किल भरा हो गया है। लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया, तो वही तापमान में भी गिरावट आ गई। मूसलाधार बारिश के बाद नांगल-आसपुरा राजमार्ग बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में मूसलाधार हुई बारिश के बाद नांगल से कुछ दूरी पर आगे निकलते भगवती स्कूल के पास आसपुरा के राजमार्ग टूट गया। जिससे आवागमन के साधन पूर्ण रूप से बंद हो गए। सडक़ टूट जाने के बाद स्कूली बच्चों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं मूसलाधार बारिश पानी खेतों में खड़ी फसलों में पानी गया। किसानों की फसल बारिश के पानी का जलभराव हो जाने के कारण नीचे गिर गई। समाचार लिखे जाने तक शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बरसात जारी थी ।