भारतीय युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में
चूरू, भारतीय युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में एक हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त कर चूरू विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाले शोयल खान डी.के ने बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के पहली बार अपने जीवन में चुनाव लडा एवं ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर अपने परिश्रम एवं संघर्ष का लोहा मनवाया है, शोयल खान डीके चूरू में सर्वसमाज के उत्थान के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरन्तर कार्यरत् है शोयल खान डीके के विजय होने के उपलक्ष्य में चूरू में विभिन्न क्षेत्रों में आतिशबाजी एवं मिठाईयाँ खिलाकर खुशी का इजहार किया गया तथा जगह जगह माल्यार्पण शाफा एवं शाल के माध्यम से स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम भी आयोजित कियें | इस अवसर पर शोयल खान डीके ने अपनी विजयश्री में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी साथियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जनहित एवं जनकल्याण, जन उत्थान, जनविकास जनसमृद्धि के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहूगां।