विप्र फाउंडेशन की महिला टीम व फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों द्वारा
झुंझुनू, स्थानीय बगड़ रोड स्थित नंदी शाला में विप्र फाउंडेशन की महिला टीम व फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों द्वारा वहां जाकर पहले श्रमदान किया तत्पश्चात रंजन प्रमिला शर्मा के सौजन्य से एक ट्रॉली हरा चारा डेढ़ क्विंटल केले व गुड़ खिलाकर पहली विप्र फाउंडेशन महिला टीम की विधिवत कार्यकारिणी की बैठक की गई। समाज के उमाशंकर महमियां ने बताया कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने की जिसमें समाज के उत्थान के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर महिलाओ जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा युवा महिला टीम को बनाकर उसे सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। उनके द्वारा नारी शिक्षा के साथ असमर्थ पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियों के लिए फ्री ट्यूशन सेंटर या घर जाकर कर पढ़ाने की व्यवस्था पर जोर दिया बैठक में मार्गदर्शन व सुझाव के लिए लिए समाज के सक्रिय सदस्य उमाशंकर महमियां,शिवचरण पुरोहित,महेश बसावतिया, इंदु शर्मा, डॉक्टर आशा शर्मा, रंजन शर्मा,को आमंत्रित कर सुझाव लिए गए इस अवसर पर ममता शर्मा, विद्या पुरोहित, शशि मरोलीया , संतोष बावलिया, शशि वशिष्ठ, शकुंतला मिश्रा, अमिता गौड़, श्वेता पुरोहित, लक्ष्मी जोशी आदि उपस्थित थे।