झुंझुनूताजा खबर

कोरोना से डरे नहीं, सिर्फ अलर्ट रहने की है आवश्यकता – जिला कलक्टर

मास्क लगाने के संबंध में भी दिए दिशा-निर्देश

झुंझुनू, जिला कलक्टर यू.डी. खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से डरे नहीं बल्कि अलर्ट रहे। जिले में जो तीन कोरोना पॉजिटिव मिलें है उनका स्वास्थ्य बेहतर है, और उनकी बेहतर कैयरिंग के लिए उन्हें जयपुर भिजवा दिया गया है। वहीं उनके डायरेक्ट सम्पर्क में आने वाले 15 तथा इनडायरेक्ट सम्पर्क में आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। वे आज गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में जयपुर से आई चिकित्सा निदेशालय, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की करोनो वायरस के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर के निदेशक डॉ. आर.एस. छींपी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। मास्क केवल कोराना के सिमटम्स मिलने पर, प्रभावित व्यक्ति/मरीज की देखभाल कर रहे मेडिकल टीम के कार्मिकों के लिए ही आवश्यक है। जिला कलक्टर ने बताया कि एतियातन पॉजिटिव रोगियों के 1 किमी दायरे में कफ्र्यू लगाकर लोगों को उस क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, ताकि ज्यादा लोग इससे संक्रमित नही हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले में 350 टीमे बनाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो घर-घर जाकर सर्वे करेगी। उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि वे एक बार अपना चैकअप अवश्य करवा लेवें। आमजन भी इस बात का ध्यान रखें कि उनके परिवार या पडौस में अगर ऎसा कोई व्यक्ति जो इस दौरान विदेश से यहां आया है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को देवें।
सभी परीक्षा स्थगित- जिला कलक्टर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10 एवं 12 तथा कक्षा 8 एवं कक्षा 5 की शेष सभी परीक्षाऎं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के तहत 19 मार्च की दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक की सभी सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी है। परिवर्तित तिथियों की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की शेष परीक्षा आगामी दिनांक तक स्थगित करने के निर्देश दिए है। वहीं प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने कक्षा 8 एवं कक्षा 5 की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है।
यह रखे सावधानिया- जिला कलक्टर यू.डी. खान ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि किसी से मिलते समय 1 मीटर की दूरी रखे, दिनभर में नियमित रूप से किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ सेनीटाईजर या साबून से आवश्यक रूप से धोए, भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचें। हाथों को बार-बार अपने आंख, नाक एवं मूह को ना लगाए। अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार के साथ खांसी, सास लेने में दिक्कत, गले में दर्द हो तो वे अपना चैकअप अवश्य करें। सिर्फ नार्मल बुखार होना या खासी होना इसके लक्षण नहीं है।
यह रहे उपस्थित- समीक्षा बैठक के दौरान परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर के निदेशक डॉ. आर.एस. छींपी, एड्स सैल जयपुर के निदेशक डॉ. आर.पी. डोरिया, आर.आर.टी. के गौवर्धन मीणा, डब्लूएचओ के डॉ. राकेश विश्वकर्मा, यूनीसेफ के डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. राकेश सहित जयपुर की टीम के अन्य विशेषज्ञ, एडीएम राजेन्द अग्रवाल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button