श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय में 21 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. मधु गुप्ता ने माँ सरस्वती के आग्र दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. सागर कछवा ने बताया की यह शिविर 21 दिनों तक प्रात: 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा। जिसका समापन 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. शशि मरोलिया ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता आचार्य विनोद स्वरूप (झारखंड) ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि विचार और कर्म की तारतम्यता ही स्वास्थ्य की कुंजी है। हम कर्म और अंतस में साम्य स्थापित नहीं कर पाते, इसलिए मनोरोग के शिकार हो जाते हैं, इसलिए स्वयं के साथ मुलाकात ही योग है