स्टाफ ने इस खुशी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की
झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय को फार्मेसीं काॅउसिल आफ इंडिया द्वारा एम फार्मा की मान्यता दी गई है अब एम फार्मा करने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं अनुमती मिलने की खुशी में समस्त स्टाफ को रजिस्ट्रार डाॅ मधु गुप्ता ने मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टीबड़ेवाला ने सभी को बधाईयां देते हुए बताया की फार्मेसीं काॅउसिल आॅफ इंडिया द्वारा एम फार्मा (फार्मास्युटिकल) शुरू होने से शेखावाटी के विद्यार्थियों के लिए यह लाभदायक रहेगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल डाॅ राकेश कुमार जाट, डिप्टी रजिस्ट्रार डाॅ. अमन गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार रिसर्च डाॅ. अजीत काॅस्वान, असिस्टेट रजिस्ट्रार डाॅ इकराम कुरेशी, हैड एचआर डाॅ महेश सिंह राजपूत, पीआरओ रामनिवास सोनी व विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ ने इस खुशी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए एक दूसरे को बधाई दी