उदयपुरवाटी बागोरा भैरु घाट में सैनी समाज ने किया था चक्का जाम
उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत, नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह शहित अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे कमेटी के लोगों से वार्ता की
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के बागोरा भैरुघाट में सैनी समाज के द्वारा शुक्रवार को अचानक दिल्ली-जयपुर-सीकर राजमार्ग पर चक्का जाम किया था। सैनी समाज द्वारा लगाया गया सड़क चक्का जाम दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक रहा। आपको बता दें कि जयपुर में सैनी समाज के द्वारा गुरुवार रात को पुलिस की ओर से प्रातः 4:00 बजे की गई लाठीचार्ज में काफी लोग घायल हुए, साथ ही नामजद 84 लोगों सहित लगभग 170 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इनकी रिहाई व मुकदमा हटाने व 11 सूत्री मांगों को लेकर उदयपुरवाटी में सैनी समाज के लोगों द्वारा भैरु घाट में चक्का जाम कर राज मार्ग को अवरुद्ध किया था। उस दौरान भैरु घाट में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत, नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह शहित अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे कमेटी के लोगों से वार्ता की। लेकिन सहमति नहीं बनी। देर रात तक बार-बार प्रशासन के आला अधिकारी सहित कमेटी से समझाईस करते रहे, लेकिन सहमति नहीं बनी। बड़ी मुस्किल से रास्ते को खुलवाया गया। इसको लेकर देर रात को पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क जाम करने वाले नामजद 27 लोगों सहित 150 अन्य सैनी समाज के लोगों पर सड़क जाम करने व राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पौंख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, इंद्रपुरा पूर्व सरपंच मनोहर लाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी, पार्षद प्रतिनिधि बलराम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी, भागीरथ मल सैनी, सुरेंद्र तंवर, मुकेश भाया, सुनील राजोरिया, चिराना बाबूलाल सैनी, नांगल विकास सैनी, नांगल योगेंद्र सैनी, चिराना छात्र नेता गौरी शंकर सैनी, पवन मिटांवा, पहाड़ीला से मदन लाल सैनी, नितेश सैनी, महेंद्र पापटवान, सुनील सैनी बागोरा, युवा नेता समदर सैनी पहाड़िला सहित लगभग 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सड़क चक्का जाम के दौरान प्रशासन में यह रहे मौजूदः-
आंदोलन कर रहे सैनी समाज की कमेटी से प्रशासन बार-बार वार्ता करता रहा लेकिन सहमति नहीं बनी। क्योंकि कुछ लोगों ने कमेटी की बात को स्वीकार नहीं किया तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, नवलगढ़ डीप्टी सतपाल सिंह, उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, सीआई बृजेंद्र सिंह, नवलगढ़ सीआई सुनील कुमार शर्मा, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह सहित गिरदावर, पटवारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर तेनातरहे।