चुरूताजा खबर

औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़, सादुलपुर तृतीय चरण, सरदारशहर विस्तार में होगी भूखंडों की नीलामी

चूरू, रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़, सरदारशहर (विस्तार) एवं सादुलपुर तृतीय चरण में औद्योगिक भूखण्डों व औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ के व्यवसायिक व आवासीय भूखण्डों की नीलामी की जा रही है। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ में 20 औद्योगिक, 11 आवासीय, 6 वाणिज्यिक व सादुलपुर तृतीय चरण में 14 औद्योगिक भूखण्ड व सरदारशहर (विस्तार ) के 30 औद्योगिक भूखण्ड नीलाम किए जा रहे हैं। रतनगढ़ में 1500 से 27931.70 वर्गमीटर के तथा सादुलपुर में 227 से 3340 वर्गमीटर तथा सरदारशहर विस्तार में 500 से 1950 वर्गमीटर के भूखण्ड नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। इन भूखण्डों पर नीलामी के क्रम में विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नए फीचर को अमल में लाया गया है, जिसमें आवेदकों को ऑनलाईन बिडिंग करते समय उस भूखण्ड की 360 डिग्री फोटो व्यू भी दिखाया जाएगा, जिसमें आवेदक को आस-पास की पूरी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भूखण्ड चयन एवं बोली लगाने में आसानी होगी। इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी तक शाम 6 बजे तक धरोहर राशि जमा करवाकर ई-बिडिंग में भाग ले सकेंगे। भूखण्डों की ई-नीलामी 11 फरवरी सुबह 10 बजे से दिनांक 15 फरवरी शाम 5 बजे तक की जाएगी।

Related Articles

Back to top button