जेबी शाह गल्र्स पीजी कॉलेज में 9 अक्टूबर को खेल-कूद प्रतियोगिता एंव 10 अक्टूबर को वार्षिक समारोह
झुंझुनू, जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज मंडावा रोड पर शाह परिवार के तत्वाधान में श्री मदन लाल जी एवं मालती देवी शाह की पुण्य स्मृति में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें व्यास पीठ पर कथा व्यास आचार्य श्री पीयूष जी महाराज अपनी दिव्य वाणी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। इस धार्मिक आयोजन को लेकर स्टेशन रोड़ स्थित शाह कोठी में आयोजित प्रेस कान्फे्रन्स में मचंस्थ राकेश शाह, सिद्धार्थ शाह एवं संस्था सचिव राज कुमार मोरवाल ने बताया कि कथा अपराहन 2 से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें 5 अक्टूबर प्रथम दिवस पर भागवत महातम के साथ कथा प्रारंभ होगी। 6 अक्टूबर को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 7 अक्टूबर को अजामिल, चित्रकेतु, वृत्रासुर एवं प्रहलाद प्रसंग, 8 अक्टूबर को वामन अवतार, राम चरित्र एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 9 अक्टूबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, 10 अक्टूबर को रुक्मणी विवाह के साथ सप्तम दिवस कथा समापन 11 अक्टूबर को होगी जिसमें सुदामा चरित्र, अवधूतोपाख्यान, श्री कृष्ण का स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष, भागवत विश्राम के पश्चात पूर्णाहुति होगी। कथा के प्रथम दिवस पर बगड दादुद्वारा के पीठाधीश्वर अर्जुन दासजी महाराज एवं अन्य दिवसों पर दिनेश गिरी जी महाराज फतेहपुर, राधवाचार्य जी महाराज रेवासा, चेतननाथ जी महाराज मुकुन्दगढ, रतिनाथ जी महाराज बउधाम एवं चंचलनाथ जी टीला झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज सहित अन्य सन्तो का सानिध्य रहेगा। उन्होने बताया कि जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज में 9 अक्टूबर को श्री मदनलाल शाह स्मृति अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रात:8 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल होगें। 10 अक्टूबर को महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक सन्ंध्या एवं पुरुस्कार वितरण समारोह कुटुम्ब कल्याणी का आयोजन किया जा रहा है। कुटुम्ब कल्याणी की थीम: मेरा झुंझुनूं-मेरी पहचान रखी गयी है। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष जी.डी.शाह, विशिष्ट अतिथि विधायक बृजेन्द्र ओला, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एंव नगरपरिषद सभापति सुदेश अहलावत होगें।
कथा आयोजन व्यवस्थाओं को देख रहे अनिल मिश्रा ने बताया कि कथा स्थल तक आने जाने हेतू शहर के प्रमुख स्थानों से नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था भी कह गयी है। शाह परिवार के धनश्यामदास शाह एवं महेश चन्द्र शाह ने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे उक्त भागवत कथा में पधार कर कथा का श्रवण कर धर्म लाभ उठाएं।