पुलिस मान रही है घटना का कारण ग़लतफ़हमी
झुंझुनूं, बच्चा चोरी की आफवाह के चलते शहर के बटवालन मौहल्ला में तीन – चार महिलाओ को बच्चा चोरी करने के शक में मोहल्लेवासियो ने पकडकर कर पिटाई कर दी। घटना की खबर लगते ही हजारो की संख्या में लोग एकत्रित हो गये। दरअसल गुरूवार दोपहर में तीन चार महिलाये टोकरी कपडे बेचने के लिए मोहल्ला बटवालन घूम रही थी। अचानक उनमें से एक महिला ने किसी मकान का दरवाजा खटखटाया तो पडौसी की महिला ने बच्चा चोरी करने की होने की बात कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने पर मोहल्लेवासियो ने महिलाओ को पकडकर उनकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने चारो महिलाओ को पुछताछ के लिए कोतवाली ले गई। मामले में कोतवाल गोपालसिंह ढ़ाका का कहना है कि बच्चा चोरी के अफवाह के चलते गलतफहमी में महिलायो के साथ पिटाई कर दी । जिस घर से बच्चा चोरी होने की सूचना थी उन्होने भी मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया है। जिस महिलाओ के साथ मारपीट हुई है उनको पाबंद कर दिया गया है। जिस घर ये महिलाये घूसी उस घर की एक महिला ने आरोप लगाया है की ये चारो महिलाये उनके घर से बच्चा उठा रही थी । विरोध करने पर उस पर चाकू से वार भी किया है। हांलाकी शेखावाटी लाइव इस मामले की पुष्टि नही करता है। इन दिनो बच्चा चोरी की अफवाह का दौर जोरो पर है। इस घटना के बाद शहरवासी सहमे नजर आये। परिजन अपने बच्चो को घरो से बाहर जाने पर पाबंदी लगा रहे है।