झुंझुनूं, पुराना बस स्टैंड मित्तल कॉलोनी स्थित जालान निवास के सामने नोहरे में श्रीमती गायत्री देवी जालान फर्म छोटेलाल श्यामसुंदर जालान कपड़ा बाजार की ओर से प्रभात फेरी परिवार झुंझुनू के संयोजन में भव्य श्री राम कथा में आठवें रोज रविवार को भव्य श्री राम कथा में व्यास पीठ से हरि शरण जी महाराज ने श्रीराम-हनुमान जी मिलन, बाली वध, लंका दहन आदि प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीराम-हनुमान जी मिलन का प्रसंग सुनाया। कहा कि श्रीराम को देखते ही हनुमान जी उनकी मन:स्थिति समझ गए और सुग्रीव से मित्रता कराई। जहां पर सुग्रीव ने मां सीता की खोज में सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रभु श्रीराम से बाली के विरुद्ध युद्ध में सहायता मांगी। बाली वध के बाद सुग्रीव के कहने पर हनुमान जी लंका पहुंचे। कथा व्यास ने इस दौरान हनुमान जी के विभीषण से संवाद और अशोक वाटिका में मां सीता के साथ संवाद का प्रसंग विस्तार से चौपाइयों सहित सुनाया। इसके बाद हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने और मां सीता से निशानी लेकर वापस प्रभु श्रीराम के पास पहुंचने का प्रसंग सुनाया। हरि शरण जी महाराज ने हनुमान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान से भक्त बड़ा होता है। हनुमानजी महान योद्धा के साथ-साथ ज्ञानी भी थे और अपनी चतुराई के साथ रावण की लंका दहन कर यह अवगत करा दिया।
जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सुभाष चन्द्र जालान ने बताया कि व्यास पीठ से श्री हरिशरण जी महाराज द्वारा 27 नवंबर तक मध्यान 1 बजे से सांय 5 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक सुभाष चन्द्र जालान, गोपाल जालान, राम रतन जालान, प्रमोद जालान, परमेश्वर जालान, अरुण जालान, मुकेश जालान, शिवकुमार जालान, दिनेश जालान, विनोद जालान, स्मित जालान, नारायण जालान, नन्दकिशोर जालान, राधव जालान, रजत जालान, रूपेश तुलस्यान, बंटी पंसारी, दिनेश ढंढारिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान श्रीकांत पंसारी, निर्मल मोदी, कुंदन सिंगडोदिया, चंद्रभान शर्मा खाजपुरिया, बालकिशन भुकानिया, सुरेंद्र सुरेका, मनीष सुरेखा, रोहित गुप्ता, ललित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रतन जोहरीवाल, कि्श अग्रवाल, गजेंद्र जोहरीवाल, कन्हैयालाल जोहरीवाल, विश्वकांत जोहरीवाल, पवन जोहरीवाल, विजय कुमार तुलस्यान, बिहारी लाल केडिया भाटीवाड, अशोक गोटेवाला, शिव खेतान, गोविन्द छापड़िया, अनिल पंसारी, डुंगरमल भुकानिया, रधुनाथ़ पोद्दार, सम्पत पुरोहित, परमेश्वर हलवाई, कैलाश चंद्र सिंघानिया, मुलचंद खेतान, सीए अर्जुन लाल केडिया, पवन गाड़िया, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, नितिन अग्रवाल, रामचंद्र तुलस्यान, कृष्ण कुमार शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक केडिया, विमल टमकोरिया, सुरेश पाटोदिया, जुगल मोदी एवं अमित शर्मा सहित अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।