ताजा खबरनीमकाथाना

अजीतगढ़ में श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा महोत्सव रविवार को

हरे कृष्ण केंद्र गोविंदगढ़ के तत्वावधान में शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी यात्रा

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार को शहर में दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक हरे कृष्ण केंद्र गोविंदगढ़ के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति के दिनेश शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिक चेतना जागृति के उद्देश्यार्थ श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा कौशल्या दास जी के मंदिर से सीनियर स्कूल के सामने से होते हुए सेडमाता मंदिर, श्याम मंदिर, ढाब मार्केट, सेन्ट्रल बैंक, सहकारी समिति, नगर पालिका, मोदी मीनार, दीवान होटल, जीण माता मंदिर, इच्छापूर्ण बडवाला बालाजी धाम, संध्या गोविंद रत्न प्लाजा, मुख्य चौपड़ बाजार होते हुए श्री नृसिंह बिहारी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। विप्र सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा ने सनातन धर्म और संस्कृति की वर्तमान पीढ़ी तक मजबूती से प्रसारित प्रचारित करने वाला आयोजन बताते हुए श्रद्धालुओ का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button