लाॅक डाउन के दौरान
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लाॅक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देशानुसार कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए भामाशाह काफी संख्या में आगे आ रहे हैं। सहयोग की इस कडी़ में श्री खेड़ापति बालाजी नवयुवक मंडल दांता एवं श्री खेड़ापति बालाजी सेवा समिति दांता ने राशन सामग्री के कुल 371 किट जरुरतमंद व राशन विहीन परिवारों की खाद्य सामग्री की आवश्यकता पूर्ति हेतु घर-घर जाकर वितरित किए। श्री खेडापति बालाजी नवयुवक मण्डल दांता एवं श्री खेड़ापति बालाजी सेवा समिति दांता की ओर से जरूरतमन्द लोगों को राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी हैं। जिसमें पहले 121 किट वितरित किये गये। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए श्री खेडापति बालाजी नवयुवक मण्डल के बजरंग सिंह उर्फ भाउ भाईजी, रामदेव शर्मा, कैलाश मनसाका, मदन लाल चूनियां, प्रदीप सैनी, दुर्गा प्रसाद सांखला द्वारा भामाशाहों के सहयोग व मेहनत से 321 किट वितरित किये जा चुके है जो की दांता के आसपास के गांवों में जरूरतमंद व्यक्तियो को राशन सामग्री के किट वितरित किये गये हैं।