दांता का खांडेकर परिवार
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] कोरोना महामारी पूरे विश्व में अमरबैल की तरह फैल रही है। इसको मात देने के लिए दिन रात दांता का खांडेकर परिवार के 13 सदस्य स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर इस महामारी को जड से खत्म करने में लगे है। जानकारी देते हुए लक्ष्मीनारायण खांडेकर ने बताया की में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर कार्यरत हूं। देश में चल रही कोविड 19 जो की एक वेश्विक महामारी बन चुकी है। इसके चलते अपनी सेवायें लगातार दे रहा हूं। जब से कोरोना वायरस के मरीज आने लगे है तभी से अपने को बचाते हुये मरीजो की दिन रात देखभाल कर रहा हूं। घरवालों ओर बच्चों से मिले हुये एक महिना हो गया है। वीडियो कॉल पर ही बात होती है, बस खुशी इसी बात की है की अपने देश और मानव सेवा के लिये पूरी कोशिश कर रहा हूं कि जल्दी इस महामारी से छुटकारा मिले ओर पुन: हमारा जीवन पटरी पर लोट आये। मेरा छोटा भाई भवानी शंकर खांडेकर रेलवे डिविजनल अस्पताल बीकानेर में कार्यरत है। इनके अलावा खांडेकर परिवार के रमेश चंद सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में व अजय खांडेकर, लेडी हार्डिंग अस्पताल दिल्ली में कार्यरत है। अशोक खांडेकर नर्सिंग ऑफिसर राजकीय श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सीकर में व जीवन राम रेडियोग्राफर राजकीय श्री कल्याण अस्पताल सीकर में अपनी सेवाएं दे रहा है। अन्य सदस्य में ताराचंद सीनियर रेडियोग्राफर राजकीय जनाना हॉस्पिटल, चांदपोल, जयपुर में व इनकी पत्नी संतोष नर्सिंग स्टाफ सेकिंड ग्रेड डेंटल कॉलेज शास्त्री नगर जयपुर में कार्यरत है । इनके अलावा अवतार खांडेकर मेल नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,दांता में व इनकी पत्नी पिंकी खांडेकर नर्सिंग स्टाफ जनाना अस्पताल सीकर में व अवतार का छोटा भाई डॉक्टर अश्विनी खांडेकर, रविन्द्र नाथ टेगोर अस्पताल, उदयपुर में व अश्र्विनी की पत्नी डॉक्टर रीना खांडेकर, रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल उदयपुर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा चिरंजी लाल खांडेकर,नर्सिंग ऑफिसर सेंट्रल गोवेर्मेंट अस्पताल बेंगलुरु में कार्यरत है । दांता का खांडेकर परिवार के 13 सदस्य इस संकट की घडी में अपने घर परिवार से दुर रहकर कोरोना जैसे महामारी को जड से खत्म करने के लिए दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे है ।