ताजा खबरसीकर

रींगस दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने का प्रबंध कर रहे भामाशाह

मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही रवाना हुए 24 मजदूर

रींगस,[अरविन्द कुमार] सीकर जिले के धोद क्षेत्र से अपने राज्य मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही रवाना हुए 24 मजदूरों को सोमवार रात्रि को रींगस पहुंचने पर पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भूतनाथ मंदिर में ठहराया गया। जिनकी रींगस सीएचसी के डॉ.मुकेश चौधरी व वैद्य हरिराम शर्मा के द्वारा स्क्रीनिंग की गई। वहीं इनके खाने पीने का प्रबंध कस्बे के भामाशाह कर रहे हैं। आज सुबह सभी मजदूरों के खाने की व्यवस्था कस्बे के भामाशाह मूलचंद जांगिड़, सतीश जांगिड़ के द्वारा की गई। भामाशाह सतीश जांगिड़ के द्वारा कच्ची बस्ती के लोगों को बिस्किट पैकेट भी वितरित किए गए। इस समय कस्बे के सभी भामाशाहों का एक ही लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इससे पहले भैरुजी मंदिर परिसर में रोके गए सभी 84 मजदूरों को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति के बाद घरों के लिए रवाना किया गया। व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने बताया कि भैरुजी मंदिर परिक्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा रोके गए 84 मजदूरों की चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद स्वस्थ पाए जाने पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से 5 सवारी कारों के माध्यम से रवाना किया गया। इस दौरान गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी रामलाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि भरताराम सहारण, रामस्वरुप गुर्जर, मामराज गुर्जर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button