झुन्झुनू, देवगांव नूंआ बालाजी धाम में भक्त शिरोमणि श्री किशोरी सिंह जी महाराज के संरक्षण में नौ दिवसीय ऐतिहासिक श्री मारूति अंखड ज्वाला महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया । आयोजन समिति के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि कलश यात्रा के मुख्य अतिथि मंहत श्री मनोहर शरण जी शास्त्री, श्री गोपाल जी का बड़ा मन्दिर पलसाना को रथ में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली गई । मंहत श्री मनोहर शरण जी शास्त्री एवं भक्त शिरोमणि श्री किशोरी सिंह जी महाराज के पावन सानिध्य में ठाकुर जी के मंदिर से यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा आयोजित की गई । बसावतिया ने आगे बताया कि सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । विदित हो सनातन धर्म की मान्यताओं को समर्पित यह महायज्ञ 19 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा । इन नौ दिनों में महायज्ञ के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन जैसे रामलीला व रासलीला का मंचन भी होगा । आज के आयोजन के मुख्य यजमान हेमंत अग्रवाल थे । आज के इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले भर से आई मातृशक्ति, रघुवीर सिंह,सुनील बाबल रिजाणी,श्रवण कुमार जाखल, सुनील कुमार कृष्णिया, मेहताब घूमणसर, अमित पांडेय,अशोक जांगीड़, रतिराम सातड़ा,जयपाल डुडी, सुखराम डुडी, आशीष कुमार झुनझुनू, पुर्ण सिंह, दिनेश कुमावत, जितेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे ।