चूरू, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं विधानसभा चुनाव 2023 में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए 25 जुलाई को जिले के प्रत्येक राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि शिविर प्रभारी (उपखण्ड अधिकारी), विकास अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बीएलओ एवं आमजन के सहयोग से इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थियों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का नवीनीकरण, सत्यापन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन लाभार्थियों का वर्ष 2023 का वार्षिक भौतिक सत्यापन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पोस्ट ऑडिट के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण एवं विधानसभा चुनाव 2023 में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची से मिलान कर दिव्यांग मतदाताओं की फ्लैगिंग की जाएगी। वर्तमान में पालनहार योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले के 11032 बच्चों का नवीनीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 9601 पेंशनरों का वार्षिक भौतिक सत्यापन, जिले के पोस्ट ऑडिट के लम्बित कुल 1324 प्रकरणों ( 497 वेरिफाई स्तर पर एवं 827 सेक्शन स्तर पर) का निस्तारण एवं फ्लैगिंग से वंचित कुल 11263 दिव्यांग मतदाताओं का फॉर्म 8 भरवाकर दिव्यांग मतदाताओं की फ्लेगिंग करवाया जाना शिविरों का मूल उद्देश्य है। शिविरों में इन योजनाओं से जुड़े कार्य आसानी से पूर्ण करवाकर निर्बाधित रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लिए नवीन आवेदन कर सकते हैं।