विशाल शोभायात्रा एवं भण्डारे का
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री नलापति बालाजी धाम दांता में ग्राम समृद्धि हेतु श्री रामधुन कार्यक्रम का रविवार गुरु पूर्णिमा पर विशाल शोभायात्रा एवं भण्डारा के साथ हुआ संपूर्ण । मन्दिर पुजारी उमाशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक माह की अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया। यह छठवीं रामधुन कार्यक्रम है जो आज से एक माह पहले श्री नलापति बालाजी धाम दांता में ग्राम समृद्धि हेतु अखंड श्री रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन हुआ, भजन संध्या में भजन गायक नरेश प्रजापत भीलवाड़ा एवं मुकेश राजपुरोहित कुचामन ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रविवार को विशाल शोभायात्रा एवं भण्डारा के साथ विधि-विधान से संपूर्ण हुआ। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में सजीव झांकियों व नृत्य नाटिका के साथ भव्य शोभायात्रा रविवार प्रातः 9 बजे से निकाली गई, जो दांता के चौपड़ बाजार तथा प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री नलापति धाम पहुंची, उसके बाद रुद्राभिषेक एवं महाआरती कि गई तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों तथा भामाशाहो सहित स्थानीय लोगों, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।