झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

Video News – बेरोजगार युवाओ के लिए अच्छी खबर : SBI बैंक में निकली बम्पर भर्ती

1226 पदों के लिए यह भर्ती निकली है

झुंझुनू, आजकल के युवाओ में बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के लिए भी काफी रुझान बढ़ा है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के कंपटीशन को फाइट करने के लिए जगह-जगह कोचिंग संस्थान खुल चुके हैं। जिनमें लगातार अभ्यर्थी इन बैंकों की नौकरियों के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को लेकर एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। सरकारी क्षेत्र केप्रतिष्ठित स्टेट बैंक एसबीआई के अंदर बंपर भर्ती निकली है। जी हां, 1226 पदों के लिए यह भर्ती निकली है। जिसमें ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी 29 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 21 साल से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसबीआई ने सर्किल बेस्ट ऑफिसर के 1226 पदों पर यह भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी का चयन रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वही रिटन एग्जाम होने की संभावना जनवरी में है। इसमें सी बी ओ रेगुलर वैकेंसी के 1100 पद हैं वही एसबीआई सीबीओ बैकलॉग वैकेंसी के 126 पद हैं। स्टेट वाइज वैकेंसी के अंदर राजस्थान के 104 पद हैं। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ₹36000 महीने की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अलावा नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए ₹750 शुल्क लगेगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर कैरियर के ऑप्शन पर जाएंगे। तब उन्हें करंट ओपनिंग पर क्लिक करना होगा। इससे भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। अब नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म फील कर सकते हैं और साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को भी संलग्न कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button